धर्मपुर एक्सप्रेस। शिमला
जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव की जीत के उपरांत मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले और आशीर्वाद प्राप्त कर अपने नए सफर की शुरुआत की।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अशोक संधू ने कहा कि मेरे जैसे आम एवं गैर राजनीतिक परिवार से निकले हुए युवा को जिला युवा कांग्रेस की कमान संभालने का जो अवसर प्राप्त हुआ, इसके लिए वह सर्वप्रथम मुख्यमंत्री का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता करते हैं साथ ही देहरा विधानसभा से विधायक कमलेश ठाकुर के मार्गदर्शन के लिए भी उनका आभार व्यक्त करता हूं।
इसके साथ-साथ अशोक संधू ने कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया ।
उन्होंने कहा कि मेरे संघर्ष के साथी बड़े भाई पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं हिमाचल पद परिवहन निगम के निदेशक मोंटी संधू के अतुल्य सहयोग के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं।
इसके साथ-साथ जिला हमीरपुर के तमाम युवा साथी जिन्होंने युवा कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर मेरे पक्ष में मतदान किया एवं सभी साथी जिन्होंने मेरा इस सफर में सहयोग किया उनका भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसको मैं पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करूंगा।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh