मौसम ने बदली करवट शिमला में बर्फबारी का दौर शुरू, बर्फ देख झूमे पर्यटक

धर्मपुर एक्सप्रेस। शिमला 

 हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बराबरी का दौर शुरू हो गया है शिमला में सुबह से ही आसमान में बादल उमड़े हुए थे और अब बर्फबारी शुरू हो गई है। शिमला में बर्फ की फाहे गिरनी शुरू हो गई है। वहीं शिमला में पर्यटक भी काफी तादाद मै रिज पर पहुंचे हैं और बर्फ पड़ता देख पर्यटक झूम उठे हैं। पर्यटक बर्फबारी में जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है ।

लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और शिमला की ऊंची चोटियों पर बीती रात से बर्फबारी हो रही है। कुफरी व नारकण्डा में भी हल्की बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रे पर भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इस बर्फबारी ने पूरे राज्य को सर्दी की चपेट में ले लिया है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी आसमान बादलों से घिरा है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है।

शिमला में तापमान काफी गिरावट दर्ज की गई है।

वही शिमला पहुचे पर्यटको का कहना है कि उन्हें उम्मीद नही थी कि शिमला में बर्फ देखने को मिलेगी। लेकिन यहां आसमान में बादल उमड़े ओर आसमान से बर्फ की फाहे गिरनी शुरू हो गई है जिससे उनकी बर्फबारी देखने की हसरत पूरी हो गई है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh