धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन का वार्षिक उत्सव शनिवार को मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि नादौन का बहुत ही गौरवमयी इतिहास रहा है। गुरु गोविंद सिंह, ध्यानू भक्त और महान क्रांतिकारियों इंद्रपाल एवं यशपाल की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए आज यहीं से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश को एक सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सहित तमाम क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश को आगे ले जाने तथा वर्ष 2032 तक इसे देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने नौजवानों, किसानों, बागवानों और समाज के सभी वर्गों के लिए कई बड़ी योजनाएं आरंभ की हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधार किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। आम परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों को विदेशों के भ्रमण तक करवाए जा रहे हैं। खिलाड़ियों की डाइट मनी और पुरस्कार राशि में कई गुणा वृद्धि की गई है। युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर लाखों की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों और दूध के लिए एमएसपी की घोषणा करने वाला हिमाचल पहला राज्य बन गया है।
गर्ल्स स्कूल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यहां की छात्राओं को सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारी-भरकम बजट का प्रावधान किया है।
इससे पहले, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथी चंद और स्थानीय नगर परिषद के अध्यक्ष शम्मी सोनी ने भी छात्राओं को संबोधित किया। प्रधानाचार्य मंजू रानी ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जबकि, छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल, केसीसी बैंक के निदेशक मंडल सदस्य मोती जोशी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh