मोदी सरकार द्वारा हिमाचल में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए ₹293.36 करोड़ की मंज़ूरी अभिनंदनीय: अनुराग सिंह ठाकुर 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

 

 पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर, हिमाचल से सांसद  अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के अन्तर्गत हिमाचल में सड़कों और एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए ₹293.36 करोड़ की मंज़ूरी के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  व केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी जी का हार्दिक आभार प्रकट किया है। 

 

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए सदा प्रतिबद्ध रहे हैं। केंद्र सरकार सरकार द्वारा सीआरआईएफ के अन्तर्गत देवभूमि हिमाचल के जिला शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी में तीन सड़कों और ब्रिज के लिए कुल ₹293.36 करोड़ की मंज़ूरी अभिनंदनीय है। यह मंज़ूरी प्रदेश में विकास, पर्यटन रोज़गार-स्वरोज़गार को बढ़ावा देगी। मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सुजानपुर-टीहरा से संधोल सड़क के अपग्रेडेशन को 41.10 करोड़ की मंजूरी व नवगांव बेरी सड़क के इंप्रूवमेंट और अपग्रेडेशन के लिए 79.25 करोड़ की राशि स्वीकृति, शिमला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत ननखड़ी में टिक्कर-जरोल-खमाड़ी सड़क के अपग्रेडेशन की 54.87 स्वीकृति, कांगड़ा जिले के तहत हवाल, हरसर, देहरी, पनैथ, घा जरोई नगरोटा सूरियां बेरियल से देहरा ज्वाली सड़क के लिए पैसे स्वीकृत किए।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh