धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा नादौन उपमंडल के गांव सरेड़ी में आयोजित किया गया प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। इस शिविर के दौरान गांव की लगभग 32 महिलाओं ने वस्त्र, आभूषण और अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
सोमवार को मट्टनसिद्ध स्थित आरसेटी हमीरपुर के परिसर में आयोजित समापन समारोह में इन प्रतिभागी महिलाओं का मूल्यांकन किया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समापन समारोह में मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और महिलाओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने महिलाओं को बैंकों की मदद से अपने उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरेड़ी में आयोजित किए गए शिविर में प्रतिभागी महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ खाना, वर्दी और अन्य आवश्यक सामग्री भी निशुल्क प्रदान की गई।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh