प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू ,खंड स्तर पर लगाया शिविर

धर्मपुर एक्सप्रेस। टौणी देवी

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी प्रवासी श्रमिकों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार राशन कार्ड उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिससे श्रमिकों को इसका लाभ मिल सके। विकास खंड बमसन के पंचायत समिति सभागार टौणी देवी में इसके लिए पंचायत सचिवों को प्रशिक्षित किया गया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के खंड निरीक्षक अनीश कुमार ने इसकी विशेष जानकारी प्रदान की। बताया कि प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे और इसके लिए जरूरी निर्देश दिए ।उन्होंने बताया कि श्रमिकों को कार्य करने वाले स्थान पर राशन की सुविधा मिल सके।एक देश एक राशन कार्ड प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया और स्थानीय स्तर पर प्रवासियों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। चाहे उनका राशन कार्ड किसी भी राज्य का हो।

उन्होंने बताया कि देश में किसी एक राज्य में ही राशन कार्ड होना चाहिए। दो स्थानों पर राशन कार्ड बनवाने का प्रयास किया गया तो यह दोनों ही बंद हो जाएंगे। उन्होंने पंचायत सचिवों तथा राशन कार्ड बनवाने आए श्रमिकों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी पंचायत प्रधानों से भी अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र के साथ श्रमिक कार्ड और आधार कार्ड की प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी। आगामी दिनों में इस प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh