कोलकता में महिला चिकित्सक की हत्या का डॉक्टर्स ने जताया विरोध, न्याय की लगाई गुहार

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

कोलकता में हुई महिला प्रशिक्षु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में मेडिकल कालेज के प्रशिक्षु चिकित्सकों तथा रेजिडेंट डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल चौक से लेकर गांधी चौक तक रोष रैली निकाली गई। इस दौरान प्रशिक्षु चिकित्सकों ने वी वांट जस्टिस के जमकर नारे लगाए। हाथों में न्याय की तख्तियां लेकर प्रशिक्षु गांधी चौक पर पहुंचे। यहां पर प्रशिक्षु चिकित्सकों को रेडिजेंड डाक्टर्ज ने संबोधित भी किया। प्रशिक्षुओं ने पुरजोर न्याय की मांग की है। वहीं अपने संबोधन में वरिष्ठ चिकित्सकों ने कहा कि कोलकाता में पेश आया हादसा शर्मनाक है। मेडि पर्सन एक्ट में कड़े प्रावधान करने की जरूरत है ताकि इस तरह के जघन्य अपराध न हो सकें।

रैली को संबोधित करते हुए रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. रजित ने कहा कि यह न सिर्फ चिकित्सा जगत के लिए बल्कि अन्य सेक्टर में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा का भी विषय है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वाक्या सामने आना चिंताजनक हैं। चिकित्सकों व अन्य मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हड़ताल में शामिल होने का मकसद ओपीडी को बंद कर लोगों को परेशान करना नहीं है बल्कि चिकित्सा जगत में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति चिंता है। इसलिए किसी भी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोलकाता में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक की हत्या का मामला चिंताजनक है। ऐसा प्रकरण फिर न हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध होना चाहिए। मेडिपर्सन एक्ट में भी कड़े प्रावधान किए जाना जरूरी है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh