धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
दो युवाओं के नशे का इंजेक्शन लेने का वीडियो खूब वायरल हुआ है। इसे लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है और अब बड़सर पुलिस ने टीम गठित करके इसकी जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक जिस जगह पर यह दो युवा नशे का इंजेक्शन लेते हुए पाए जा रहे हैं, पुलिस की टीम उस क्षेत्र में जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को इन युवकों की पहचान भी मिल गई है, लेकिन जांच मुकम्मल होने से पहले अभी कोई खुलासा भी नहीं हो सकता।
आज दोपहर के समय जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, इलाके में इसकी खूब चर्चा शुरू हो गई। पहले इसका पता नहीं चल पा रहा था कि यह लोकेशन एग्जैक्ट है कौन सी? लेकिन बाद में बड़सर मुख्यालय के आसपास ही इसकी लोकेशन बताई गई तो युवक उसी इलाके के बताए गए।
क्योंकि नशे का या प्रचलन खूब फल फूल रहा है आए दिन पुलिस अफीम चरस के मामले पकड़ भी रही है लेकिन जड़ से उखाड़ पानी में कौन सी दिखते हैं इनकी केवल चर्चा हो रही है अब नशे का इंजेक्शन यदि इस स्तर पर शुरू हो चुका है तो फिर समस्या तो है जी टूटे-फूटे मकान में दो युवक नशे का इंजेक्शन लेने के लिए इकट्ठे हुए हैं और वीडियो वायरल हो गया इसका मतलब यही है की ऐसी घटनाएं बहुत हो रही हैं यह तो किसी ने वीडियो बना लिया और अब खुलासा भी हो जाएगा लेकिन इस कारोबार को बंद कैसे किया जाएगा यही यक्ष प्रश्न है।
हमीरपुर और इसके आसपास भी पिछले करीब 1 साल में नशे के कारोबार में संबंधित कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। मगर यह दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। यही सबसे बड़ी चिंता है।
बडसर के डीएसपी सचिन हीरामठ का कहना है कि जांच जारी है। मुकम्मल होने के बाद ही इसका सही पता चल पाएगा।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh