धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
निर्दलीय रहे विधायक कि उन्होंने पिछले चुनावों में मिले जनता के वोटों की क्या कीमत लगाई है। ये बात हमीरपुर के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने क्षेत्र में आयोजित विभिन्न नुक्कड़ सभाओं के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वे खुद तो बिके साथ में हमीरपुर की जनता की भावनाओं को भी बेच डाला। अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस जनता ने उन्हें अपना कीमती वोट देकर विधायक बनने का सम्मान देकर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने की आस लगाई थी उसी जनता की उम्मीदों को निर्दलीय रहे विधायक ने पंद्रह माह में ही कुचल दिया।
खुद तो बिके ही साथ ही जनता की भावनाओं को भी बेच डाला, अब जनता बहकावे में नहीं आएगी
उन्होंने कहा कि यही नहीं जिला से मुख्यमंत्री होना भी इन्हें रास नहीं आया। मुख्यमंत्री से अपने अवैध कामों को करवाने की कोशिश करते रहे। जब मुख्यमंत्री ने इनके अवैध धंधों पर काम नहीं किया तो उनके भी खिलाफ हो गए। डॉ पुष्पेंद्र ने कहा कि इस तरह ना वे हमीरपुर की जनता के हो पाए और न ही जिले के मुख्यमंत्री के बन पाए। उन्होंने कहा कि इस तरह हमीरपुर की जनता के काम तक भी नहीं करवा पाए। केवल अपने स्वार्थ की राजनीती करने में व्यस्त रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह हमीरपुर की जनता अपने कामों से वंचित चलती रही जबकि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
इसमें सालों से लंबित पड़े बस अड्डे के काम को साठ करोड़ के बजट से शुरू करवाना सबसे बड़ा उदाहरण है। इसी तरह अन्य कई विकासत्मक कार्य शुरू करवा चुके है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने मुख्यमंत्री के साथ चलने का मन बना लिया है, जिसका नतीजा दस जुलाई को जनता देने वाली है। इस अवसर पर कॉग्रेस पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh