तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफ़े पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

धर्मपुर एक्सप्रेस। शिमला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को जब यही करना था तो पहले क्यों नहीं किया। विधान सभा अध्यक्ष संवैधानिक पद पर बैठे हैं लेकिन वह अपनी गरिमा के विपरीत काम कर रहे हैं। विधान सभा अध्यक्ष सरकार की कठपुतली बन कर काम कर रहे हैं। निर्दलीय विधायकों के चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते थे। जिससे बहुत समय और संसाधन की बचत हो सकती थी।

 

जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष के कुलदीप सिंह पठानिया के पिछले दिन दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा छह विधायकों का सर कलम कर देने और तीन विधायकों के सर आरी के नीचे हैं होने जैसे बात करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh