उपभोक्ताओं को बताएं एलपीजी इस्तेमाल के सुरक्षित उपाय

धर्मपुर एक्सप्रेस। टौणी देवी

शहीद सुरजीत गैस सर्विस हमीरपुर की ओर से लोगों को एलपीजी के प्रयोग के सही उपाय बताए जा रहे हैं। जिससे गैस के बचाव के साथ ही लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके। इसी तरह से एक जागरूकता शिविर का आयोजन बारीं पंचायत के चाहड़, छत्रैल व बसंतपुर गावों में किया गया। जिसमें गैस एजेंसी के वितरक संजीव डडवाल ने विस्तार से लोगों को जानकारी दी। उन्होंने गैस सिलेंडर से लेकर चूल्हे के प्रयोग तथा गैस पाइप के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि गैस का प्रयोग आवश्यकता अनुसार ही करें तथा उपयोग न होने पर रेगुलेटर को बंद कर दें । इसके साथ ही पाइप और अन्य सामान बेहतर कंपनी का ही प्रयोग करें तथा इसके लिए गैस एजेंसी से संपर्क करें। इसी तरह से उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को घर द्वार पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं । इसी कड़ी में इन गावों के उपभोक्ताओं की घर द्वार पर ई केवाईसी भी की गई । जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। गैस एजेंसी का कार्य गैस उपलब्ध करवाने के साथ ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी है और इसी कड़ी में वह निरंतर कार्य कर रहे हैं। इस दौरान बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे तथा उन्होंने भी इस तरह के घर द्वार पर शिविर आयोजित करने के लिए गैस वितरक प्रबंधक का भी आभार जताया तथा इसका लाभ लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों पंचायत के अन्य गांवों में भी इसी तरह के शिविर लगाए जाएंगे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh