गर्मी के मौसम में पानी उबाल कर ही पिए लोग : डा अग्निहोत्री 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

ग्राम पंचायत लंबलू और ग्राम पंचायत चम्नेड के अंतर्गत कुछ गांव में डायरिया के मरीजों की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर जुट गई है तथा लोगों को जरूरी दवाइयां एवं जानकारी प्रदान की जा रही है। इस मौके पर डॉक्टर आर के अग्निहोत्री मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर तथा डॉ अवनीश शर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी भी रविवार के दिन फील्ड में रहे। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत लंबलू के गांव लंबलू तथा झटवाड़ में शुक्रवार से डायरिया के मरीज आ रहे थे , साथ लगती पंचायत चम्नेड से भी कुछ लोगों द्वारा डायरिया की शिकायत की गई थी।लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम में लोगों पर नजर बनाए हुए थी जिसके चलते स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अग्निहोत्री भी स्वयं आज रविवार के दिन घर-घर जाकर लोगों से मिले तथा उन्हें केवल उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी। उन्होंने घर घर जाकर मरीजों को चेक भी किया तथा जरूरत के अनुसार लोगों को दवाई में भी वितरित की गई। इस मौके पर उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह बासी भोजन, पुरानी गली सड़ी सब्जियों, ज्यादा पके हुए फल तथा बिना उबले हुए पानी का उपयोग न करें। डॉ अग्निहोत्री ने बताया की स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है तथा लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सुविधाएं घर द्वार पर उपलब्ध करवाई जा रहे हैं। डायरिया का प्रभाव केवल दो पंचायत के पांच गांव पर ही है ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh