धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी के संसदीय प्रभारी श्री सुमित शर्मा जी ने आज कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर कि देशभर में चुनाव प्रचार के दौरान भारी डिमांड थी। कई राज्यों के प्रत्याशीयों ने तो श्री अनुराग ठाकुर की सभाओं को अपनी जीत की गारंटी बताई थी। यही वजह है कि 12 तारीख को टिकट घोषणा से लेकर 30 मई तक पार्टी के निर्देशानुसार श्री अनुराग ठाकुर ने 78 दिनों में 356 कार्यक्रम किए। जिसमें से 65 दिन में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 327 कार्यक्रम व 11 राज्यों में 13 दिन लगाकर 29 कार्यक्रम किए। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रचार- प्रसार अभियान को मजबूती प्रदान की।
श्री सुमित शर्मा जी ने कहा, “भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष के दौर से लेकर आज केंद्रीय मंत्री के तौर पर श्री अनुराग ठाकुर का युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में विशेष प्रभाव है इसीलिए हमीरपुर के अलावा अन्य राज्यों में भी संगठन ने इन्हें प्रचार कि जिम्मेदारी सौंपी थी। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में श्री अनुराग ठाकुर को स्टार प्रचारक के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करने हेतु भेजा गया था”
श्री सुमित शर्मा जी ने बताया, “हिमाचल प्रदेश और हमीरपुर की बात करें तो अपने चुनाव प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर ने सिर्फ अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 13 मार्च से लेकर 30 मार्च के बीच लगभग 327 कार्यक्रम किए हैं। विधानसभा स्तर पर देखा जाए तो श्री अनुराग ठाकुर देहरा में लगभग 15 कार्यक्रम, जसवां प्रागपुर में लगभग 10, धरमपुर में लगभग 28, भोरंज में 23, सुजानपुर में 16, हमीरपुर में 28, बड़सर में 26 , नादौन में 26,चिंतपूर्णी में 9 गगरेट में 11,हरोली में 22, ऊना में 23, कुटलैहड़ में 21, झंडूता में 13 , घुमारवीं में 17 , बिलासपुर में 21, और श्री नैना देवी जी में 18 बार जन संपर्क अभियान चलाया। श्री अनुराग ठाकुर ने एक दिन में रिकॉर्ड 4 विधानसभाओं को कवर करते हुए 17 से 18 जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। श्री अनुराग ठाकुर
श्री सुमित शर्मा जी ने आगे बताया, “अपने संसदीय क्षेत्र के अलावा पूरे भारत में जाकर श्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यतः भाजपा प्रत्याशियों के लिए रोड शो किए और नामांकन रैली में भी आम जनमानस को भाजपा के पक्ष में मतदान हेतु प्रेरित किया। पार्टी ने उन्हें हरियाणा के सीएम नायब सैनी जी के उपचुनाव में भी प्रचार के लिए भेजा था। इसके अलावा श्री अनुराग ठाकुर जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र सिंह की रैली में विशेष रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देने गए थे। श्री अनुराग ठाकुर ने 30 मार्च को जम्मू के इंदिरा चौक में सांसद जुगल किशोर शर्मा की बाइक रैली और रोड शो में हिस्सा लिया, 2 अप्रैल को यूपी के मुरादाबाद में भाजपा नेता सर्वेश सिंह और अमरोहा में कंवर सिंह तंवर की ओर से आयोजित साइबर योद्धा सम्मेलनों में भी शामिल हुए थे। 4 अप्रैल को कर्नाटक के बेंगलुरु से भाजपा प्रत्याशी तेजस्वी सूर्य जी की नामांकन रैली में भी अनुराग ठाकुर को विशेष रूप से भेजा गया था. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने विकसित भारत सम्मेलन से जुड़े 6 कार्यक्रम भी किए।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh