पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पराजय देखकर खो चुके हैं मानसिक संतुलन : सुमन भारती 

धर्मपुर एक्सप्रेस । हमीरपुर

पिछले 1 महीने से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यह कह रहे हैं कि 4 जून को सरकार बदल रही है। भाजपा 6 के 6 विधानसभा उपचुनाव जीत के प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के हसीन सपने देख रहे हैं।

आज उन्होंने अपने बयान को ही बदल के रख दिया। मंडी में लोकसभा उम्मीदवार के नामांकन के बाद जयराम ठाकुर जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की 4 जून के बाद अब कांग्रेस प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन करने जा रही है।

इससे साफ स्पष्ट है कि जयराम ठाकुर जी अब यह मान रहे हैं कि 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हो रहे हैं और भाजपा की सरकार बनने के कोई चांस नहीं है।इसलिए अब उन्होंने एक नया शगूफा छोड़ा है।

कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगी और प्रदेश के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh