संदीप सांख्यान ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा पर बोला तीखा हमला

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

कांग्रेस प्रदेश मिडिया पैनेलिस्ट एवं प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि राजेंद्र राणा को कांग्रेस ने वो सम्मान दिया जो उन्हें अभी तक कहीं नहीं मिला है। उन्हें कांग्रेस ने तीन बार टिकट दिया। उनके पुत्र को पार्टी में बड़ा पद दिया। इसके अलावा इंद्रदत्त लखनपाल को न केवल सेवादल का मुख्य संगठक बनाया। बार- बार टिकट दिया। अब ये बताऐं कि इन्होंने कौन सी गरिमा को दांव पर लगाया। उन्होंने कहा कि देवेंद्र भुट्टो खनन पर अपना अपना अंडर टेबल अपना काम करवाना चाह रहे थे, जो इमानदार मुख्यमंत्री  कभी नहीं चाहते। बात नहीं बनी तो ऐसे हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि पिछले चार चुनावों में जीते अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री बने, लेकिन स्थानीय मुद्धों को छोड़ वे देश के विभिन्न मुद्धों पर बोलते रहते है। उन्होंने कहा कि वे कभी स्थानीय मुद्धों पर बात नहीं करते, केवल राहुल व सोनिया गांधी की बातों पर कटाक्ष करते है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री रहे तो अनुराग ठाकुर का छत्तीस का आंकड़ा सार्वजानिक रहा। उन्होंने केंद्र से जयराम के समय कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि कोविड के समय दिल्ली के किसी पत्रकार की मृत्यू पर पूरा मुआवजा दिया गया, लेकिन प्रदेश में इसकी चपेट में आए दो पत्रकारों को कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इससे पहले शांता कुमार, सुखराम एवं वीरभद्र सिंह जैसे नेता केंद्र में नेता रहे तो उन्होंने कई प्रोजेक्टों के माध्यम से हिमाचल को विकसित किया। उन्होंने कहा कि 1947 से लेकर वर्ष 2014 तक के प्रधानमंत्रियों ने केवल 55 लाख करोड़ का कर्जा लिया, लेकिन वर्तमन के प्रधानमंत्री ने अपने समय में 155 लाख करोड़ का कर्जा लिया इससे देश के प्रत्येक नागरिक पर एक 56 हजार का कर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि इनकी मदर कंर्सन कंपनी ओएनजीसी का घाटा 93 करोड़ है, जबकि रिलायंस कंपनी का लाभ एक लाख 35 हजार करोड़ है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्धो पर पूरी तरह फेल अनुराग ठाकुर को अब स्थानीय जनता किस मुद्दे पर अपना मत दे, ये अब जनता बताने वाली है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh