धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर
सुजानपुर में विकास कार्य ठप होने के लिए पूर्व विधायक राजेंद्र राणा को जिम्मेदार ठहराया है। क्योंकि राणा अपने विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिलते रहे हैं और लोगों के हित के लिए कोई कार्य करवाने के लिए मुख्यमंत्री के दरबार में हाजिरी नहीं लगाई है। यह बात धरमपुर के विधायक व प्रभारी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चंद्रशेखर ने प्रेस वार्ता में कहीं।
उन्होंने बताया कि रोड की हालत दयनीय हो गई है, जिसकी जिम्मेदारी पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की बनती थी, लेकिन राणा ने विकास ना करवा के लोगों को झूठे वादे ही करते नजर आए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार 400 पार सीट लेने का दावा करती नजर आ रही है ,जो की निराधार है, इस बार प्रदेश की जनता ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के विकास कार्यों को वोट देगी, जो की 1 साल के भीतर किए गए। हमीरपुर में जिले में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में एक समान करवाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज खोलकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इतिहास रच दिया है। वही सुजानपुर में 100 बेड का हॉस्पिटल, रेहन बसेरा और अन्य अनेक कार्य सुजानपुर में करवा कर विकास नहीं गाथा लिख दी।
उन्होंने राणा पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हराकर राणा ने हमीरपुर जिले का सीएम पद को गवा दिया था लेकिन इस बार जनता निर्णय ले चुकी है की मुख्यमंत्री के पद की कितनी महत्व होती है यह बात सुजानपुर की जनता के अलावा किसी को पता नहीं है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रंजीत रणजीत सिंह राणा, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, सुषमा शर्मा राजकुमार शर्मा इच्छा पूर्ण शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh