सुपर मैग्नेट स्कूल की कोमल ने झटका मेरिट में स्थान 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

सुपर मैग्नेट स्कूल प्रताप नगर हमीरपुर की जमा दो की छात्रा कोमल ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट में नौंवा स्थान झटक कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर स्कूल पहुंचने पर कोमल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

कोमल के पिता डोले राम इलेक्ट्रीशियन हैं और माता अंजू देवी गृहणी हैं। कोमल अपना करियर साइकोलॉजी में बनाना चाहती है। कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय सुपर मैग्नेट स्कूल के स्टाफ और अपने माता पिता को दिया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य वाटिका सूद, अध्यक्ष इंजीनियर शगुन दत्त, निदेशक अमित कपिल, मीना शर्मा, अध्यापक शिशु बाला, सचिन, किरण बाला , कुलवंत सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh