ग्राम पंचायत दडूही में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने किया चुनाव प्रचार

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

ग्राम पंचायत दडूही व वार्ड नंबर 11 के लालडी के कार्यक्रम पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया ।

जिला भाजपा उपाध्यक्ष और स्थानीय प्रधान उषा बिरला ने अनुराग ठाकुर के द्वारा करवाए विकास कार्य की उपलब्धियां गिनवाई व कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस पंचायत में सबोर्डिनेटर बोर्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालय, और हर गांव को सड़क से जोड़ने का काम किया है ।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब, बुजुर्ग, किसान, और फौजी, युवा हर वर्ग को पिछले 10 वर्षों में राहत पहुंचाई है । उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार का नारा दिया गया है । जिसे पूरा करने के लिए भाजपा के हर एक कार्यकर्ता को काम करना है ताकि पीएम मोदी के हाथों को मजबूत किया जा सके।

 

कार्यक्रम स्थानीय विधायक आशीष शर्मा, जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, भाजपा के दोनों महामंत्री राकेश ठाकुर,अजय रिंटू, मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत, पूर्व कौशल विकास निगम के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, अनिल शामा, जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, पवन ठाकुर ,युवा स्थानीय के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh