कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह पर फिर किया पटलवार कहा इनको मेरे पहनावे से भी प्रॉब्लम

धर्मपुर एक्सप्रेस। मंडी 

मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने रविवार को किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पन्ना प्रमुख सम्मेलन के साथ चुनावी जनसभा की। इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सूरत नेगी पूर्व वन निगम उपाध्यक्ष सहित किन्नौर भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

कंगना रणौत ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सुक्खू की सरकार दुख की सरकार बन गई है, न तो वे खुद सुखी हैं और न ही जनता सुखी है तथा जब से सुक्खू सरकार सत्ता में आई है उनसे सरकार संभल ही नहीं रही है। कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए विधानसभा चुनावों में जनता से जो वायदे किए वे उनसे पूरे नहीं हो रहे हैं। वहीं एक शहजादे हैं जिन्हें मेरे पहनावे से भी प्रॉब्लम है।

 

कंगना रणौत ने कहा कि मैं खुद एक साधारण व गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती हूं तथा मैंने अपने जीवन के कार्यकाल की शुरूआत फिल्म इंडस्ट्री से की है। उन्होंने कहा कि अब तक का जीवनकाल मैंने अपने लिए जिया लेकिन अब में अपने मातृभूमि की सेवा करना चाहती हूं तथा उसके लिए मैं समर्पित हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज हमारे देश का नेतृत्व ऐसे व्यक्तित्व के हाथों में है, जिनकी गारंटी का लोहा पूरा विश्व मानता है तथा जहां मोदी जी खड़े होते हैं वहां से लाइन शुरू होती है। इस दौरान उन्होंने ऐसे व्यक्तित्व को पुनः सशक्त बनाने की अपील की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता को संबोधित किया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh