सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का हनुमान बनकर करूंगा सुजानपुर की सेवा: कैप्टन रंजीत राणा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

कांग्रेस के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने टिकट मिलने के बाद पहली बार हमीरपुर के अणु चौक से लेकर सुजानपुर तक रोड शो निकला। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में पहुंचकर कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत दिलाने का एक संदेश सुजानपुर को दे दिया है इसी के साथ जगह-जगह पर कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह राणा का जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर केसीसी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, भोरंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश कुमार, जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सुमन भारती, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, लोकसभा मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

मीडिया से रूबरू होते हुए कैप्टन रंजीत राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर दौरे के दौरान कहा था कि मुख्यमंत्री भी मैं हूं और सुजानपुर का विधायक भी मैं हूं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का हनुमान बनाकर अब मैं सुजानपुर में काम करूंगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा प्रताप करते हुए कहा कि सुजानपुर की जनता को कभी कांग्रेस में कभी बीजेपी में तो कभी आजाद चुनाव जीत कर उठक बैठक करने वालों को अब सुजानपुर की जनता सबक सिखाएगी। वही उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू व कांग्रेस हाई कमान का आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने उनका सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाकर भेजा है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री को खोना नहीं चाहते और सुजानपुर की सीट को जीतकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें कांग्रेस पार्टी ने सौंप है उसे बाबा को भी निभाएंगे और भारी मतों से जीत कर कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करेंगे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh