टौणी देवी के अनुराग का चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा में 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

अंडर_17 स्कूली छात्र बास्केटवॉल में टौणी देवी स्कूल के छात्र अनुराग डोगरा का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ है। जिससे परिजनों में उल्लास का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार अनुराग डोगरा दसवीं कक्षा का छात्र है तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में पढ़ता है। अनुराग डोगरा पुत्र विनोद कुमार 27 से 30 अप्रैल तक हरियाणा के गुरुग्राम में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके लिए उसने तैयारी कर ली है। अनुराग दरोगन गांव के निवासी है । इससे पहले वह अंडर.14 में भी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुका है।

अनुराग के पिता विनोद कुमार टौणी देवी में दुकान करते हैं। उन्होंने बताया कि अनुराग खेलों के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल है तथा उसे समय समय पर प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसका श्रेय गुरुजनों व स्कूल प्रबंधन को जाता है। उन्हें विश्वास है कि वह आगे भी बेहतर खेल का प्रदर्शन करेगा। उसे बचपन से ही खेलों का शौक था।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh