भाजपा के कैप्टन रंजीत राणा कांग्रेस में हुए शामिल

धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर 

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में रहे भाजपा  प्रत्याशी  कैप्टन रंजीत राणा ने आज कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। कैप्टन रंजीत राणा ने राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में कांग्रेस का पटका पहनकर कांग्रेस पार्टी जॉइन की है।

काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन रंजीत राणा कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं जिसे देखते हुए आज इन सभी कयास पर पूर्ण विराम लग गया है।  आपको बता दें कि हिमाचल की राजनीति में हुए उठक पठक में उपचुनावों को लेकर कैप्टन रंजीत राणा ने पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी कि वह किसी भी हाल में चुनाव लड़ेंगे। रणजीत राणा ने कई बार अपने बयानों में जाहिर किया है कि अगर कोई भी पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह आजाद चुनाव लड़ेंगे। जग जाहिर है कि भाजपा ने पहले ही कांग्रेस से आए हुई विधायको को टिकट दे दी है  तो भाजपा से टिकट मिलना तो संभव नहीं है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी कैप्टन रंजीत राणा को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाती है या नहीं। 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh