बुमाणा और चौकी बूथों पर बूथ स्तरीय बैठकों का आयोजन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

भाजपा मंडल की ओर से बुधवार को बुमाणा और चौकी बूथों पर बूथ स्तरीय बैठकों का आयोजन किया गया। इस मौके पर पन्ना प्रमुख की जिम्मेवारी स्थानीय कार्यकर्ताओं को सौंपी गई। साथ ही 27 अप्रैल को बड़ू में होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन का निमंत्रण भी दिया। इस बैठक में विधायक सदर आशीष शर्मा मुख्य तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार में शामिल हुआ हूँ और लगातार बूथों पर बैठक कर कार्यकर्ताओं व जनता का आशीर्वाद लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में भारी बहुमत से विजयी बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार हर कदम पर फेल हुई है। यही कारण है की अब सरकार अल्पमत में है और जल्द ही यह सरकार जाएगी।

प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और विकसित भारत का सपना साकार होगा। इस मौके पर मेवा सेक्टर प्रभारी राजकुमारी, सह प्रभारी संजीवन पटियाल, ग्राम केंद्र अध्यक्ष विजय पटियाल, महिला मोर्चा महामंत्री नीरू पटियाल सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh