मेजर जनरल केपी सिंह ने किया अग्निवीर भर्ती परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

भारतीय थल सेना के हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ के अतिरिक्त भर्ती महानिदेशक मेजर जनरल केपी सिंह (विशिष्ट सेवा मेडल) ने मंगलवार को सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले जिलों में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने बिलासपुर के परीक्षा केंद्र मॉडर्न आर्किटेक्चर इनफ्रा सर्विस प्रोवाइडर और हमीरपुर के गौतम ग्रुप ऑफ कालेज तथा आयन डिजिटल जोन में स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत थल सेना में हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों के युवाओं की अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से 7 मई तक इन जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली जा रही है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh