धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में गत दिनों पालमपुर में हुई घटना की कड़ी निंदा की है एवं आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग न्यायालय से की है। उन्होंने कहा कि पालमपुर की घटना से प्रदेश कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली भी जगजाहिर हुई है। जिस प्रकार सरेआम दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया गया, उससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक शांतिप्रिय प्रदेश है। यहां इस प्रकार की घटना होना बड़ा दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन अपना कार्य सही मायने में करें तो आपराधिक मामलों पर शिकंजा कसा जा सकता है, लेकिन जिस प्रकार दिनदहाड़े पालमपुर बस स्टैंड पर एक युवती के ऊपर हमला हुआ है, वह निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार को इस घटना से संज्ञान लेना चाहिए एवं इस संबंध में युवती को न्याय दिलाने में हरसंभव सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा भी इस दुख की घड़ी में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ी है एवं हरसंभव सहायता करने का प्रयास करेगी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh