कुल्लू में चंडीगढ़ के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

धर्मपुर एक्सप्रेस। कुल्लू 

चंडीगढ़ के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसे शव गृह में रखवा दिया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार युवक को एंबुलैंस में बरशैणी से अचेत अवस्था में जरी अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू शव गृह में रखवा दिया है। मृतक की उम्र 27 वर्ष के करीब है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। फिलहाल पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh