धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के तौर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव राणा ने शिरकत की।
राजीव राणा ने उपस्थित पदाधिकारियों को अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रदेश की जनता और जिला हमीरपुर को ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जैसे ईमानदार व आम जनता के प्रति संवेदना रखने वाले मुख्यमंत्री मिले हैं, किन्तु कांग्रेस पार्टी से टिकट लेकर जीतने वाले 6 व्यापारी विधायकों ने इस ईमानदार सरकार जो कर्मचारियों, इस प्रदेश के अनाथ बच्चों, माताओं बहनों, व आम जनमानस की सरकार है को गिराने की कोशिश की, ताकि उनका व्यापार चलता रहे, आम जनता पर जुल्म चलता रहे, एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश मे आर्थिक बदहाली के बाद भी प्रदेश को आगे बढ़ाने मे लगे थे, गद्दार विधायक इस ईमानदार मुख्यमंत्री की छवि को धुमिल करने मे लगे थे, राणा ने तीखे व्यंग्य मे कहा कि गद्दार विधायकों ने हमीरपुर की जनता को धोखा दिया, उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया, जिला और प्रदेश इन्हें माफ नहीं करेगा।
कार्यक्रम मे प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, जिला अध्यक्ष मदनलाल कौण्डल, पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, विजय बर्धन आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh