ठियोग के पंचायत समिति सदस्य का आरोप पीडब्ल्यूडी विभाग ने नियमों को दरकिनार दिया टैंडर, जाएंगे कोर्ट

धर्मपुर एक्सप्रेस। शिमला

विकास खंड ठियोग के पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिंह कालटा ने मतियाना मोहारी-छैला सड़क के निर्माण के टैंडर को लेकर विभाग पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया हैं कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने नियमों को दरकिनार कर टैंडर अवार्ड किया है जो पूरी तरह गलत हैं।

 

महेंद्र सिंह काल्टा ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की इस सड़क निर्माण के लिए टैंडर प्रक्रिया में दो लोगो ने भाग लिया। 26 किलोमीटर सड़क का 23 करोड़ 36 लाख का ये टेंडर था। विभाग ने बिना शर्तों के पूरा होने के व्यक्ति को टैंडर दे दिया। उन्होंने विभाग से मेल के द्वारा जानकारी लेनी चाहिए तो जवाब नही मिला है। आचार संहिता के तुरंत पहले यह टेंडर अवार्ड किया गया। उन्होंने कहा कि इस पर सरकार संज्ञान नहीं लेती हैं तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh