धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
प्रदेश के बेसहारा,अनाथ और विधवा महिलाओं के बच्चों का सहारा बने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार को अस्थिर करने का षडयंत्र करने वाले नेता अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे। प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि जिस पार्टी ने कर्मचारियों की ओल्ड पैंशन देने का विरोध किया,जिस पार्टी ने महिलाओं को 1500/रुपए प्रतिमाह पेंशन देने की योजना का विरोध किया,जिस पार्टी के नेता प्रदेश में आई ऐतिहासिक और विभस्त आपदा में प्रभावितों की सहायता करने की बजाए राजनीति करते रहे और जिन्होंने केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज नहीं मिलने दिया ऐसी पार्टी और नेताओं का दामन थामने वाले विधायकों को जनता के आक्रोश के साथ साथ पराजय का भी सामना करना पड़ेगा।
कौशल ने कहा कि अपनी महत्वाकांक्षाओं तथा प्रलोभन के चलते दलबदल की राजनीति करने वाले नेताओं की वजह से ही आज राजनेताओं से जनता का विश्वास समाप्त हो चुका है और राजनीतिज्ञों की छवि खलनायक जैसी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि रावण तथा द्रुयोधन की मानसिकता की किसी भी युग जीत नहीं हुई है बईमानी,कपट,लोभ और षडयंत्र की प्रवृत्ति को हमेशा पराजय का मुंह ही देखना पड़ा है और प्रदेश की राजनीति में ऐसी प्रवृत्ति वाले राजनेताओं का हश्र भी यही होगा ,पुनीत कार्य करने वाले का परचम लहराएगा और षड्यंत्रकारी परासत होंगे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh