संभावित उम्मीदवार अरुण ठाकुर ने युवा रैली निकाल कर किया शक्ति प्रदर्शन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनावों के संभावित उम्मीदवारों ने अपना अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी को लेकर आज अरुण ठाकुर ने चौकी से लेकर सुजानपुर तक युवा रैली निकाली। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने गाड़ियों के माध्यम से सुजानपुर ग्राउंड में पहुंचे व कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे पूरे रास्ते में लगाते हुए आए। अरुण ठाकुर ने इस रैली के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन सुजानपुर विधानसभा में दिखाया।

 

अरुण ठाकुर ने कहा कि युवाओं के साथ सुजानपुर कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। अपनी दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ हैं जिस भी उम्मीदवार को कांग्रेस पार्टी मैदान में उतरेगी वह उसके साथ हैं। उन्होंने कहा कि पूरा हमीरपुर जिला मुख्यमंत्री के साथ है।

बागी विधायक पर हमला बोलते हुए अरुण ठाकुर ने कहा कि कोई एक भी कागज डस्टबिन में बता दें कि जिसमें उनका काम ना हुआ हो उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला के सभी विधायकों का व प्रदेश में भरपूर काम हुए है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद विधायक के डीओ मांग कर ट्रांसफर करते थे उन्होंने कभी भी विधायक के काम को नहीं रोका जबकि विधायकों को अत्यधिक प्राथमिकता दी जाती थी। उन्होंने कहा कि कभी भी मुख्यमंत्री ने किसी भी विधायक को बाहर बैठने के लिए नहीं कहा विधायक सीधे जाकर मुख्यमंत्री से मिल सकते है। उन्होंने कहा कि अब हमीरपुर जिला की जनता बागी विधायकों को सबक सिखाने के लिए तैयार है उपचुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे और सुखविंदर सिंह सुक्खू के हाथों को मजबूत करेंगे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh