धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर
सुजानपुर में आयोजित युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कार्यकारी कार्यकारी अध्यक्ष व धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर का सुजानपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया । इस मौके पर उनके साथ भोरंज विधायक के विधायक व कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, केसीसी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह उप चुनाव कांग्रेस पार्टी पर थोपे गए हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता ने भी पूरे प्रदेश की जनता की तरह कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत कर भेजा था लेकिन वही लोग कांग्रेस पार्टी से बगावत कर दूसरे दल में जाकर मिल गए । उन्होंने कहा कि वह जन सेवक नहीं व्यापारी हैं। जो व्यापार कर रहे हैं कभी एक पार्टी में तो कभी दूसरी पार्टी में जाकर अपना स्वार्थ पूरा कर रहे हैं। वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि व्यापारी अपने फायदे को देखकर इधर से उधर भाग रहे हैं उन्होंने कहा कि अब कहावतें भी बदल देनी चाहिए कि आया राम और गया राम अब तो सुजानपुर की जनता को यह कहना चाहिए कि आया राणा और गया राणा । उन्होंने कहा कि सुजानपुर के अंदर दोहरा चरित्र एक बार नहीं बार-बार साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर सच में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व वोटर राम के भक्त हैं तो राम को बदनाम होने से बचाना है अबकी बार आया राम गया राम नहीं बल्कि आया राणा और गया राणा होना चाहिए।
चंद्रशेखर ने कहा कि राणा के भाजपा में आने के बाद भाजपा में भी अंतर्दन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को भी राणा को गले से नीचे उतरना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा के विश्वास जिसमें वह कहते हैं कि सुजानपुर उनके साथ है इसको बदलना होगा उन्होंने कहा कि रंग बदलता सुजानपुर होली में अच्छा लगता है उसके बाद नहीं। अबकी बार सुजानपुर की जनता को तय करना है कि सुजानपुर की जनता किसके साथ है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में कोई उम्मीदवार नहीं बल्कि खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चुनाव लड़ रहे हैं उनके चेहरे पर ही उपचुनाव लड़े जाएंगे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh