धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर के हीरा नगर के आदवन का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर और जवाहर नवोदय स्कूल डुंगरी के लिए हुआ है। आदवन ने यह दोनों परीक्षाएं पास कर ली हैं। आदवन ने सैनिक स्कूल परीक्षा में 245 अंक हासिल अव्वल स्थान हासिल किया हैं। वह हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर का स्टूडेंटस है। स्कूल प्रबंधन ने आदवन की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी है। आदवन के पिता हर्ष कालिया नगर परिषद के मनोनीत सदस्य(पार्षद) हैं तथा शहर में अपना एक डेंटल क्लीनिक भी चलते हैं, वहीं उसकी माता डॉ. आस्था भी एक डेंटल डॉक्टर है।
आदवन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा पुरुषोत्तम कालिया और दादी संतोष कुमारी तथा माता-पिता सहित गुरुजनों के मार्ग दर्शन को दिया है। उसकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।
हमीरपुर-हीरा नगर के आदवन का सैनिक स्कूल सुजानपुर और जवाहर नवोदय स्कूल डुंगरी के लिए हुए चयनित।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh