धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
विद्युत उपमंडल कक्कड़ के अंतर्गत 33 केवी सब-स्टेशन में 3 अप्रैल को उपकरणों की मरम्मत एवं आवश्यक रख-रखाव के कार्य के चलते गांव बजरोल, कक्कड़, पलभू, गुब्बर, खनौली, भेरड़ा, उटपुर, पुरली, भटेड़, ननोट, उहल, कलोह, पौहंज, सुराह, परनाली, लगदेवी, जंदड़ू, टेला, थाना टिक्कर, कढियार तथा साथ लगते गांवों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल कक्कड़ के सहायक अभियंता अंकज गुप्ता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh