अस्पताल- मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने जाँचा बगवाड़ा में 49 लोगों का स्वास्थ्य

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की भोरंज टीम (कल्पना, रीना, विजय) ने डॉ शिल्पा के नेतृत्व मे भोरंज विधानसभा क्षेत्र के गाँव व ग्राम पंचायत बगवाड़ा में जनता के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । जिसमें 49 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई व 33 लोगों की रक्तजांच की गई । जिसमे उच्च रक्तचाप के 07, शुगर के 06, जोड़ों के दर्द के 15 लोग, त्वचा रोग से ग्रसित 5 व 16 मरीज़ अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए

स्वास्थ्य शिविर के दौरान बजुर्गों, महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई |

 

मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया ।

स्थानीय निवासियों रतन चंद, प्रवीण कुमार व गांववासियों ने इस सुविधा के लिए प्रयास संस्था का आभार जताया व धन्यवाद किया ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh