कंगना रणौत ने मंडी में किया अपना पहला रोड शो, चुनाव प्रचार में जुटी

धर्मपुर एक्सप्रेस। मंडी 

कंगना रणौत ने मंडी में रोड शो के साथ अपनी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। कंगना रणौत हिमाचल की मंडी सीट से भाजपा की उम्मीदवार है। कार्यक्रम के दौरान एकत्रित भीड़ की ओर हाथ हिलाकर कंगना रणौत का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

कंगना रणौत ने अपने रोड शो में कहा कि आप यहां बड़ी भीड़ देख सकते हैं। बहुत सारे लोग यहां आए हैं। उन सभी को गर्व है कि मंडी की बेटी, मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। कंगना ने कहा कि भाजपा के लिए विकास मुख्य मुद्दा है। मंडी के लोग दिखा देंगे कि उनके दिल में क्या है। इस दौरान उनके आसपास मौजूद समर्थकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ उनका स्वागत किया।

कंगना रणौत ने शुरुआत में ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि हमने हिंदुओं की शक्ति को समाप्त करना है। क्या वे हम मातृ शक्ति को खत्म करना चाहते हैं। देखिए इसी बीच जब मुझे टिकट मिला तो वो कांग्रेस को हजम नहीं हुआ और इनकी एक महिला नेत्री कहती हैं कि मंडी की बेटियों के क्या भाव है? क्या ये यहां की बहन बेटियों का भाव लगा रहे हैं? ऐसी सोच इनकी ही हो सकती है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh