निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा बालूगंज थाने में हुए हाजिर

धर्मपुर एक्सप्रेस। शिमला

 

निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा आज बालूगंज थाने में हाजिर हुए। अयोग्य करार दिए गए विधायक चैतन्य शर्मा के पिता थाने नहीं पहुंचे। बालूगंज थाने में पुलिस ने आशीष शर्मा को आज शाम आने को कहा है। जिसके बाद आशीष शर्मा बालूगंज थाने से चले गए हैं। इससे पहले 15 मार्च को थाने में उपस्थित होना था लेकिन उस दिन इनके वकील पहुंचे।
राज्यसभा चुनाव के बाद उपजी स्थिति के चलते पुलिस ने दोनों के खिलाफ चुनावी अपराध और आपराधिक षडयंत्र का मामला दर्ज किया है।

बालूगंज पहुंचे आशीष शर्मा ने कहा कि असली फैसला जनता की अदालत में होगा। आज आया था लेकिन पुलिस ने शाम को आने को कहा है। उन्होंने कहा कि सब कुछ कानून के समक्ष होगा सरकार ने उन पर भी बुनियाद आरोप लगाए हैं सरकार कानून से ऊपर नहीं है l

 

बता दे कि कांग्रेस विधायक एवम सीपीएस संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। दोनों विधायकों ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए धन के लेन-देन, हेलीकॉप्टर और सुरक्षा बलों के दुरुपयोग और आपराधिक कदाचार के आरोपों की जांच करने की मांग की है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh