पूर्व विधायक उर्मिल ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल से समीरपुर में की भेंट

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

पूर्व भाजपा विधायक उर्मिल ठाकुर रविवार को समीरपुर पहुंची। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से भेंट की। इस दौरान उन्होंने हमीरपुर लोकसभा सीट से लगातार चार बार जीते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार बीजेपी टिकट मिलने पर बधाई दी। इसके अलावा सुजानपुर के वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष्य में भी उर्मिल ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल के बीच बातचीत हुई।

आपको बता दें कि हमीरपुर लोकसभा सीट के साथ ही सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव घोषित हो गया है। यहां 7 मई से नामांकन पत्र भरे जाने हैं जबकि 4 जून को परिणाम निकलेगा । पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि प्रत्येक मतदाता को लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने मतदान का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh