धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में सोमवार के दिन डा. अजय शर्मा ने बतौर मेडिकल सुपरीटेंडेंट ज्वाइन किया है। पदभार संभालते ही उन्होंने तुरंत सभी वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में तैनात कर्मचारियों के साथ बातचीत की। इसके साथ ही ब्लड बैंक में जाकर वहां की व्यवस्थाएं भी जांची। इस दौरान पाया गया कि व्यवस्थाओं में कहीं न कहीं थोड़ी कमी है। जिन्हें दूर करने के लिए आगामी में प्रयास किए जाएंगे। उनके साथ डा. मोहन तथा अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
गौरतलाब है कि डा. अजय शर्मा ऊना जिला के रहने वाले हैं तथा उन्होंने कई जगहों पर स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंने वर्ष 1990 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। उसके उपरांत उन्होंने एनेस्थीसिया में पीजी वर्ष 2003 में आईजीएमसी शिमला से की। तदोपरांत उन्होंने मास्टर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्टे्रशन पीजीआई चंडीगढ़ से की। उसके उपरांत उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में कई जगहों पर अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh