धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नशा मुक्त भारत योजना को यहां शुरू किया। इस मौके उन्होंने करीब 2000 मोटर साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पार्टी के इन कार्यकर्ताओं को एम्बेसडर नाम दिया गया है जो लोगों को गांव-गांव में पहुंचकर नशे के प्रति जागरूक करेंगे। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को वाहनों में सीट बेल्ट लगाने के प्रति भी जागरूक करेंगे। इस मौके उन्होंने कहा कि आज यहां उपस्थित सभी युवा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नहीं हैं बल्कि समाज में नशा मुक्ति के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं। नशा अंदर ही अंदर हमारे युवकों और युवतियों को खा रहा है। इसके खात्मे के लिए समाज, परिवार और हम सभी को एक साथ आगे आने की जरूरत है। आपका जन प्रतिनिधि होने के नाते मैंने इसके प्रति जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है। हम सभी लोगों को एक साथ लेंगे और हिमाचल को सुरक्षित और नशा मुक्त बनाएंगे।
अनुराग ठाकुर ने अनौपचारिक पत्रकार वार्ता में कहा कि हमीरपुर के गांधी चौक पर बीते दिनों जिस तरह कांग्रेसियों के बीच हाथापाई हुई और सड़क पर कपड़े फाड़ने तक की नोट आगे इसका इंतजार तो जनता कर रही थी अभी तो जनता ने शुरुआत नहीं की है। उन्होंने बाकी विधायकों पर कहा कि जब विधायकों को जनता के बीच जाना मुश्किल हुआ तो इनके बीच फूट पढ़नी शुरू हो गई झूठ बायदे और धोखा लोगों के साथ किया गया था अब उनके विधायक इन्हें ही धोखा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क जीवन रेखा होती है। पहले 9600 किलोमीटर की सड़क थी लेकिन अब इन्हें बढ़कर 1.50 लाख किलोमीटर किया गया है। मोदी सरकार हर तरह के विकास कर रही है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh