धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में का अयोजन किया। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश सरकार पर बेवजह ही टिका टिप्पणी कर रहे हैं। भाजपा को यह मालूम होना चाहिए कि अभी सरकार बने हुए मात्र 14 महीने ही हुए हैं और मुख्यमंत्री ने इतने कम समय में ही अपनी पांच गारंटियों को पूरा कर दिया है।
नरेश ठाकुर ने कहा कि सरकार ने आर्थिक परिस्थितियों में प्रदेश को संभाल था बाबजूद इसके आपदा के समय जब केंद्र सरकार ने प्रदेश को आर्थिक पैकेज नहीं दिया तो मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए अपना वित्तीय खजाना खोल दिया और 4500 करोड रुपए का आर्थिक पैकेज देकर उन्हें बहुत बड़ी राहत दी।
नरेश ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लोकसभा चुनावों के समय आ रहे हैं और जो अधूरे निर्माण कार्य हैं उनके उद्घाटन किए जा रहे हैं। इस मौके केसीसी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री हमीरपुर का दौरा करेंगे और वह यहां उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह हर महिला को 1500 रुपए हर महीने देने की गारंटी को भी पूरा कर दिया उससे भाजपाई परेशान है और बौखलाहट में घटिया बयान बाजी कर रहे हैं प्रदेश की जनता भाजपा का असली चेहरा जान चुकी है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh