धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
ओल्ड पैंशन योजना लागू की गारंटी लागू करने के उपरांत इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि के रूप में प्रति माह 18 वर्ष से 80 वर्ष की महिलाओं को 1500/ रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा के साथ ही पार्टी की गारंटियों के विषय में भाजपा के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने के साथ साथ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जनता से किए गए वादों को पूरा करने की बचनबद्धता का उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि बद्तर आर्थिक स्थिति के बाबजूद प्रदेश सरकार ने जहां विकास की गति को तेज करने के साथ सामाजिक उत्थान के मद्देनजर ऐतिहासिक नीतियां बनाने का कार्य किया वहीं भाजपा नेता लगातार सरकार द्वारा प्रदेश और जनहित में उठाए गए सार्थक एवं दूरगामी कदमों का विरोध करते हुए कांग्रेस विरोधी होने के जनून में हिमाचल विरोधी हो गए। एक तरफ जहां सरकार हिमाचल और हिमाचलवासियों के हित में काम कर रही है। वहीं भाजपा नेता सत्ता पर काबिज होने के नजरिए से सरकार गिराने के षड्यंत्रों को अंजाम देने में मशगूल हैं।
कौशल ने भाजपा नेताओं की कार्यप्रणाली की आलोचना करते हुए कहा कि उनके षडयंत्र तथा सत्ता हासिल करने के उनके मंसूबे कदापि पूरे नहीं होंगे और सरकार जनहित तथा प्रदेश हित में कार्य करने के अपने सकारत्मक एजेंडे पर मजबूती के साथ आगे बढ़ती रहेगी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh