प्रवासियों का उनके घर द्वार किया गया स्वास्थ्य चेकअप : सुरेन्द्र डोगरा

धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर

मेडिकल ऑफिसर संघ हमीरपुर के अध्यक्ष एवम जंगलवैरी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा और डॉ पंकज पठानिया द्वारा गौशाला वैरी की खडु में रह रहे प्रवासी लोगों का स्वास्थ्य चेकअप किया। बताते चलें कि यह मुहिम पिछले महीने से डॉक्टर डोगरा ने प्रवासी भारतीयों के स्वास्थ्य लाभ के लिए शुरू की थी उसी अभियान के चलते आज एक बार फिर प्रवासी परिवारों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉक्टर डोगरा ने बताया कि ऐसा नहीं की एक बार चेकअप कर लिया और छोड़ दिया किसी भी बीमारी की कम से कम 3 महीने तक जांच करना जरूरी है । हमारा उद्देश्य है कि धरातल में पहुंचकर गरीब तबके के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिले ताकि स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके। स्वस्थ बनेगा इंडिया तभी आगे बढ़ेगा इंडिया।  पिछले महीने 35 प्रवासी बच्चों में खून की कमी पाई गई थी और उन्हें डॉक्टर डोगरा ने दवाइयां वितरित की थी इसके चलते इस महीने उनका दोबारा स्वास्थ्य जांच किए गया । जिसमें लगभग 20 बच्चे खून की कमी से उभर आए हैं । जिसकी उन्होंने खुशी व्यक्त की और कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh