मुख्यमंत्री जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं: राजेंद्र वर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जो कहते हैं वो करते हैं । उन्होंने मात्र 14 माह के शासनकाल में ही नौ में से पाँच गारंटीया पूर्ण कर दी है। वहीं दूसरी तरफ़ भाजपा की केंद्र सरकार 10 वर्ष में भी अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पाई है। यह बात सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने सुजानपुर में पत्रकार वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष की सभी पात्र महिलाओं को 15 सौ रूपए मिलेंगे । वहीं 60 वर्ष से अधिक की महिलाओं को पंद्रह सौ रुपये पेंशन पहले ही घोषित की जा चुकी है। माताओं बहनों पर बड़ी संवेदनशीलता दर्शाते हुए हैं मुख्यमंत्री ने इतिहास रच दिया है। इस बारे अब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम घड़ियाली आँसू बहाना बंद करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चार की चार सीटों पर विजयी रहेगी तथा प्रदेश की जनता भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार को घटिया तरीक़े से तोड़ने के असफल प्रयास का मुँह तोड़ जवाब देगी । वर्मा ने कहा कि भाजपा के इशारे पर पार्टी के गद्दारों ने धोखा किया है उन्हें भी जनता सबक़ सिखाएगी । हिमाचल की देवभूमि उनके कृत्यों से आज शर्मसार है ।

पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में आज सुजानपुर रेस्ट हाउस में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए तथा लोक सभा चुनाव को लेकर चर्चा की। बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया था कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगुवाई में यहाँ के कार्यकर्ता लोक सभा प्रत्याशी के लिए काम करेंगे तथा यहाँ से बाग़ी पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के बहकावे में नहीं आएंगे। वर्मा ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लें तथा सभी कार्यकर्ताओं को संगठित करने का कार्य करें ।

उन्होंने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव का दौरा करेंगे तथा प्रदेश सरकार की लोकप्रिय योजनाओं का घर घर बखान करेंगे। उन्होंने पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे लोक सभा चुनावों को लेकर आगे आएँ क्योंकि यहाँ के पूर्व विधायक द्वारा पाला बदलना से यहाँ पार्टी का बड़ा नुक़सान हो चुका है लेकिन शीघ्र ही हम खोई हुई ताक़त मुख्यमंत्री के नाम पर फिर से प्राप्त कर लेंगे इसमें कोई दो राय नहीं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh