पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ उपायुक्त हमीरपुर को दिया ज्ञापन:विद्यार्थी परिषद

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हमीरपुर इकाई ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर मंगलवार को जिला हमीरपुर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन।

 

विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में हुई इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला पिछले हफ्ते फूंका था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई के इकाई सचिव पियूष पटियाल ने कहा कि वर्ष 2011 से पश्चिम बंगाल में टीएमसी का राज है।

 

उन्होंने कहा कि जब से टीएमसी की सरकार सत्ता में आई है, तब से प्रदेश में महिलाओं के साथ आए दिन बलात्कार और यौन शोषण की घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं पर अत्याचार करने वाले पश्चिम बंगाल की सत्तासीन पार्टी के ही नेता हैं। आरोप लगाया कि टीएमसी के नेता सर्वे के नाम पर आए दिन घरों में जाकर यह देखते थे कि कौन सी महिला सुंदर है, रात को उस महिला को पार्टी ऑफिस में बुलाकर उनके साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि सरकार की शरण में पनपे इन गुंडों ने बहुत अत्याचार किए हैं। पुलिस भी इन गुंडों के कहने पर ही चलती है।

 

विद्यार्थी परिषद केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने और अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें सजा दिलवाने की मांग की है।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh