धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर
सुजानपुर में तीन दिन पहले से राजनीति उठा पटक के बीच शुक्रवार को सुजानपुर के मुख्य बस स्टैंड पर कांग्रेस पार्टी के समर्थकों के नारेबाजी करने में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा , विनय शर्मा, सुषमा शर्मा राजकुमार शर्मा सहित अन्य के व्यक्तियों ने कांग्रेस पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू किया। इस दौरान राणा गुट के समर्थकों ने आकर राणा के नारे लगाना शुरू कर दिए । गनीमत यह रही की पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों गुटों के मध्य में आकर पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है । जिसके चलते बस स्टैंड से लेकर मुख्य चुगान तक दोनों गुट अपने-अपने नारे लगाने में जुटे रहे । जिसमें राजेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुखिया का नारे लगाने में कोई एतराज नहीं होना चाहिए। वही ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश ने बताया कि राणा कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं और हम कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है और जब तक हाई कमान का फैसला नहीं आ जाता तब तक कुछ भी नहीं बताया जा सकता।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh