ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में स्टोन पेंटिंग और चित्रकारी मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन के छोटे-छोटे बच्चे और उनकी माताओं ने एकजुट होकर स्टोन पेंटिंग और चित्रकारी में भाग लिया। इस आयोजन में ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास , प्रधानाचार्य निवेदिता शर्मा, अध्यापकगण और अभिभावक सम्मिलित थे। कला सिर्फ हस्तशिल्प नहीं है बल्कि कलाकार के द्वारा अनुभव की गई भावनाओं का संचरण है। हर कोई कलाकार है, इसे ध्यान में रखते हुए ,हमारे बच्चों के युवा दिमाग और उनकी माताओं में रचनात्मक क्षमता का पता लगाने के लिए ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के परिसर में स्टोन पेंटिंग और चित्रकारी का एक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी अभिभावकों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया।

कार्यक्रम के बाद मनोरंजक गतिविधियां म्यूजिकल चेयर, रस्साकसी आदि भी करवाई गईं। सभी गतिविधियों के उपरांत अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें बहुत अच्छा लगा कि ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया क्योंकि इस भाग दौड़ की जिंदगी में आजकल यह चीजें छूटती ही जा रही हैं क्योंकि हमारे हिस्से में चूल्हा-चौका और घर के अन्य काम ही आते हैं। आज हमने भी अपने बच्चों के साथ अपना बचपन जिया। सभी अभिभावकों ने ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल की प्रबंध समिति का आभार व्यक्त करते हुए उनका इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया।

प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास ने कहा कि चित्रकारी करने से रचनात्मकता और एकाग्रता बढ़ती है। नाटक , चित्रकला आदि कलाएं न केवल हमारी अभिव्यक्ति का माध्यम है, इनमें हमें स्वयं को समझने के अवसर भी मिलते हैं। कला एक ऐसा माध्यम है जिनसे हम अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति कर सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी अभिभावकों को उनके बच्चों सहित राम मंदिर प्रतिमा भेंट स्वरूप दी गई।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh