राज्यसभा चुनाव, भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं का हमीरपुर में जशन 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

  • झूठी गारंटीयों वाली कांग्रेस सरकार की अपनी गारंटी खत्म: नरेंद्र अत्री

 

हिमाचल में हुए राज्यसभा सीट के चुनाव पर भाजपा की जीत पर हमीरपुर में कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा की अध्यक्षता में पटाखे फोड़ व मिठाई बांट कर दर्शन मनाया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा सचिव नरेन्द्र अत्री ने कहा कि प्रदेश में झूठी गरंटियों के बलबूते सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अपनी गारंटी खो चुकी है।

 

अत्री ने कहा कि एक साल में एक लाख युवाओं को नौकरी देने, महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देने, 100 रुपए प्रति किलो की दर से दूध खरीदने, किसानों से पशुओं का गोबर खरीदने जैसे झूठे वादे करने वाली कांग्रेस सरकार अब अपने विधायकों में भी विश्वसनीयता भी खो चुकी है।

 

इस मौके पर जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, अजय रिंटू, मंडल अध्यक्ष आदर्शकांत, विक्रम राणा, मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, राजेश ठाकुर, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और किसान मोर्चा के मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh