धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा ने कहा कि चुनावों के समय विधायक ने जनता को बहला फुसलाकर वोट तो ले लिए परन्तु अब फिसड्डी साबित हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमीरपुर विधानसभा से व सदर विधायक के गृह क्षेत्र से भाजपा द्वारा स्वीकृत दो बड़े संस्थान लंबलू डिग्री कॉलेज व वैटनरी हॉस्पिटल को कांग्रेस सरकार ने बन्द कर दिये और पूरे हमीरपुर विधानसभा से औऱ भी कई अन्य स्वीकृत संस्थान बन्द कर दिए परन्तु सदर के विधायक ने मौन व्रत धारण किया हुआ है । नवीन शर्मा ने कहा कि अकेले हमीरपुर विधानसभा से ही डिडवीं टिक्कर से जलशक्ति विभाग का कार्यालय सरकार ने बन्द कर दिया। हमीरपुर से चंडीगढ़ वाया धनेड़ हो के आने जाने वाली चंडीगढ़ बस को सरकार ने बन्द कर दिया है। हमीरपुर विधानसभा की सड़कों की हालत दयनीय है परन्तु विधायक व कांग्रेस के नुमाइंदे मौन हैं ।
नवीन शर्मा ने कहा कि जनता परेशान है कोई विधायक के पास काम करवाने जाता है तो विधायक द्वारा ये कह के टाल दिया जाता है कि सरकार में कोई उनकी सुनता नहीं है जान बूझ के जनता को परेशान करने का काम विधायक द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक की इच्छाशक्ति ही नहीं है जनता के कामों को करवाने की ।
नवीन शर्मा ने कहा कि जनता विधायक व कांग्रेस सरकार से गत एक साल का हिसाब मांग रही है परंतु सरकार का अपना ही हिसाब किताब खराब हो रखा है ।नवीन शर्मा ने कहा कि जनता परेशान है और माफियाओं को बोल बाला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है नशा माफिया ने युवा पीढ़ी को बर्बाद कर के रख दिया पर प्रशाशन खामोश है ।
उन्होंने कहा कि खनन माफिया ने अपनी जड़ें कांग्रेस सरकार में इतनी मजबूत कर ली हैं कि सरकार के खजाने को भारी नुकसान पंहुचाया जा रहा है। बिना कागज़ पत्रों खनन माफिया की गाड़ियां सड़को पर दौड़ रही है। सरकार पर प्रशासन आंखे मूंद के सोया हुआ है । नवीन शर्मा ने कहा कि हमीरपुर से गलोड़ रविवार के दिन बस सुविधा नामात्र रह गई है और जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने सरकार से मांग की है कि रविवार के दिन सुचारू रूप से बस सुविधा गलोड़ से हमीरपुर व हमीरपुर से गलोड़ को चलाई जाए जिससे क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
नवीन शर्मा ने कहा कि जनता ने सरकार के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया है जिसमें गांव गांव घर घर जा कर क्षेत्र के मुद्दों को ले कर हस्ताक्षर करवाये जा रहें हैं जो अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे ।
नवीन शर्मा ने कहा कि जनता सड़कों पर है जनचेतना यात्रा कर रही है और आपार जनसमर्थन जनता का जनचेतना यात्रा को मिल रहा है सैंकड़ो लोग जनचेतना यात्रा में भाग ले रहे हैं आज ब्राहलड़ी से चल कर जनचेतना यात्रा डुडाना , टिक्कर , नाल्टी, हार जंगल रोपा होते हुए बगारटी में समाप्त हुई ।इस अवसर पर विभिन्न महिलामण्डलों की मातृ शक्ति , विभिन्न युवक मण्डलों के युवा , विभिन्न पंचायतों के चुने हुए पदाधिकारी, बीडीसी चैयरमैन हरीश शर्मा ,भाजपा मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, प्रधान अनिल शर्मा , प्रधान अश्विनी ठाकुर , बिमला देवी , युवा मोर्चा महामंत्री अजय शुक्ला, अभिषेक ठाकुर, सुमित गर्ग,आशीष ,विपिन सहित अन्य युवा उपस्थित रहे ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh