क्लस्टर सिस्टम का दायरा बढ़ेगा: अनिल कौशल

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

क्लस्टर सिस्टम में बदलाव के साथ साथ प्रभावी बनाने के निर्णयों को लागू करने के लिए उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग अनिल कौशल व अशोक उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला हमीरपुर में जिला के प्रधानाचार्यों , मुख्याध्याकों , मिडिल स्कूल प्रभारीयों व ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन अधिकारियों के साथ बैठक की। क्लस्टर प्रणाली को प्रभावी बनाने से संबंधित कार्यशाला 26 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में उपनिदेशक अनिल कौशल व अशोक कुमार ने क्लस्टर सिस्टम में किए गए बदलावों को जमीनी स्तर पर लागू करने के दिशा निर्देश दिए।

 

उच्च शिक्षा विभाग उपनिदेशक अनिल कौशल ने बताया कि क्लस्टर सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि स्कूलों के लिए दायरा अब 300 मीटर से बढ़ाकर 500 मीटर कर दिया गया है। स्कूलों की भौगोलिक और अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखकर राहत भी प्रदान की जाएगी। इस बैठक में आज पहले दिन खंड हमीरपुर व सुजानपुर के लगभग 110 स्कूल मुखियाओं ने भाग लिया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh