स्वार्थ की राजनीति करते हैं सुजानपुर के विधायक, सभा में सरकार को भला बुरा कहे जाने पर भड़के पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष

धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर 

सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा स्वार्थ की राजनीति करते हैं वह उस सरकार को भला बुरा कहलवा रहे हैं, जिस सरकार ने सुजानपर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक वर्ष के कार्यकाल में ही काफ़ी कुछ करके दिखा दिया है। यह बात सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने जारी बयान  में कही है । उन्होंने कहा कि रविवार को विधायक ने अपने निवास स्थान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था यह कार्यक्रम पूरी तरह प्रायोजित था। प्रदेश सरकार ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जो भी घोषणा की थी वह आज धरातल पर हैं, कैबिनेट में उन योजनाओं को मंजूरी मिल चुकी है लेकिन विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है , यह बात उनसे सहन नहीं हो रही है। आज आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने लोगों से अपना गुणगान करवाया और सरकार को भला बुरा कहा।

उन्होंने कहा कि सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा जनता के साथ अन्याय होने की दुहाई दे रहे हैं,लेकिन सचाई तो ये हैं कि अन्याय तो स्वयं विधायक जनता के साथ कर रहे हैं सुजानपुर की जनता ने उन्हें वोट इसलिए डाले थे कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने मगर अब उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान नही मिला है तो वह आए दिन प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का भरपूर प्रयास करते रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि आज धाम के नाम पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाकर जो ड्रामा रचा गया वो पूर्व निर्धारित था और मज़ेदार बात यह रही कि अधिकांश उपस्थित लोग उनके वक्तव्य से सहमत नहीं थे कुछ लोगों ने तो विधायक के समक्ष ही चेता दिया कि अगर आप पार्टी बदलते हैं तो ये मतदाताओं के साथ अन्याय होगा।

जनसभा में उनके चहेतों ने जो भाषणबाज़ी की उसकी स्क्रिप्ट राणा द्वारा ही लिखी गई थी, उक्त सभा में जिन लोगों से भाषण करवाया गया उनकी पृष्ठभूमि ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रही है विधायक सुजानपुर की जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं वो विधायक प्राथमिकताएं की मीटिंग में भी अनुपस्थित रहते हैं। मुख्यमंत्री के साथ चलना तो उन्हें गवारा ही नहीं है उन्होंने विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि जो असली कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं वह पार्टी के साथ हमेशा खड़े थे , खड़े हैं और खड़े रहेंगे इस बात को वह पूरी तरह जान ले।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh